वॉट्सऐप स्मार्टफोन की सबसे पॉपुलर चैट
एप्लिकेशन है। इसे एंड्रॉइड, iOS और विंडोज
सभी यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप पर यूजर्स
को चैट के साथ वॉइस कॉल और सभी तरह
की फाइल शेयर करने की सुविधा है।
वीडियो कॉलिंग फीचर्स भी जल्दी इसमें
शामिल होने वाला है, लेकिन इसके बाद
भी वॉट्सऐप में कुछ फीचर्स मिसिंग है। इन फीचर्स
की डिमांड हर यूजर्स
करता है। तो चलिए जानते हैं इन मिसिंग
फीचर्स के बारे में:
1. 10 से ज्यादा फोटो सेंड: वॉट्सऐप पर
यूजर्स एक बार में सिर्फ 10 फोटो सेंड कर
सकता है। ऐसे में अगर पूरी एलबम किसी को
सेंड करना है तो उसे 10-10 फोटो ही सेंड
करने होंगे। इस प्रोसेस में टाइम लगता है।
वहीं, फोटो कई यूजर्स को सेंड करना हों
तो थोड़ी-सी मुश्किल भी होती है। ऐसे
में कई फोटो एक साथ सेंड करने का ऑप्शन
आना चाहिए।
2. सिर्फ एक वीडियो सेंड: जब बात वॉट्सऐप
पर वीडियो सेंड करने की आती है, तो
यूजर्स सिर्फ एक वीडियो ही एक बार में
सेंड कर सकता है। यानी यहां पर अगर 10
वीडियो भेजना है तो 10 बार सेंडिंग
प्रोसेस फॉलो करना होगी। ये प्रोसेस
फोटो सेंड करने से भी ज्यादा लंबी है।
3. मैसेज सभी कॉन्टैक्ट पर एक साथ
भेजना: वॉट्सऐप पर एक ही मैसेज को एक
साथ कई कॉन्टैक्ट पर सेंड नहीं कर सकते।
ऐसा सिर्फ ग्रुप बनाकर किया जा
सकता है। ऐसे में अगर कोई मैसेज सभी
कॉन्टैक्ट पर सेंड करना हो, तब उसे अलग-अलग
जाकर ही करना होता है।
4. एक ही मीडिया फाइल बार-बार
डाउनलोड: यूजर्स के वॉट्सऐप पर एक ही
मीडिया फाइल जैसे वीडियो, फोटो,
ऑडियो अलग-अलग ग्रुप या कॉन्टैक्ट से
आती है, तब वो कई जगह से डाउनलोड करन
होता है। इससे यूजर्स का डाटा भी खर्च
हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि एक जैसी
मीडिया फाइल एक ही बार में सभी जगह
से डाउनलोड हो। इसके लिए एक्स्ट्रा
डाटा खर्च नहीं करना पड़े।
5. सभी मैसेज की इन्फॉर्मेशन मिले: वॉट्सऐप
में इन्फो नाम का नया फीचर एड हुआ। इस
फीचर की मदद से यूजर ग्रुप में भेजे गए मैसेज के
बारे में ये पता लगा सकता है कि किसने इसे
देखा और किसके पास डिलिवर्ड हुआ।
यहां उसका टाइम भी शो होता है।
हालांकि, ये सुविधा सिर्फ यूजर द्वारा
भेजे गए मैसेज पर है। इसमें हर मैसेज की इन्फो
देखने की सुविधा होना चाहिए।
6. स्टेटस के लिए ज्यादा कैरेटेक्टर: यूजर
वॉट्सऐप अपने अपना स्टेटस बदल सकता है।
इसके लिए उसे 139 वर्ड्स दिए जाते हैं। ऐसे में
इन वर्ड्स की संख्या और बढ़ाना चाहिए।
कई यूजर्स स्टेटस में कविताएं, गाने या अन्य
बातें डालते हैं। ऐसे में कई बार कुछ वर्ड्स कम
पड़ जाते हैं।
7. डिलिवर मैसेज डिलीट का
ऑप्शन: वॉट्सऐप पर ज्यादातर यूजर्स की
सबसे बड़ी समस्या डिलिवर मैसेज को
डिलीट करने की है। कई बार गलती से कोई
मैसेज किसी दूसरे कॉन्टैक्ट या ग्रुप में सेंड
हो जाता है। इस मैसेज को डिलीट करने
की सुविधा नहीं होता। ऐसे में जरूरी है
कि सेंड मैसेज को कुछ सेकंड में डिलीट करने
की सुविधा हो।
Educational News, Govt. Departments News, Govt. Policies, Govt. Updates, Important Notifications, Govt. Jobs
Monday, January 4, 2016
वॉट्सऐप के 10 मिसिंग फ़ीचर्स
Labels:
एंड्रॉइड,
एप्लिकेशन,
चैट,
वॉट्सऐप,
स्मार्टफोन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment