Thursday, April 2, 2015

सरकारी स्कूलों में इस सत्र में हाेंगी 131 छुट्टियां

सरकारी स्कूलों में इस सत्र में हाेंगी 131 छुट्टियां

इस बार सरकारी स्कूलों में 131 छुट्टियां मिलेंगी। प्रथम सेमेस्टर में 68 तो दूसरे सेमेस्टर में 63 छुट्टियां विद्यार्थियों को मिलनी निश्चित हैं। शिक्षा विभाग द्वारा साल भर की छुट्टियां का सूची जारी कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने दोनों सेमेस्टरों की छुट्टियां का विवरण विस्तार से दिया है। बुधवार से शिक्षा सत्र 2015-16 का शुभारंभ होने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस वर्ष आने वाली छुट्टियां का विवरण भी जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 235 दिन स्कूल लगेंगे। साल भर विद्यार्थियों को समय-समय पर किसी न किसी दिवस की छुट्टियां मिलने का सिलसिला जारी रहेगा।
सत्र की पहली छुट्टी स्कूल खुलने के दूसरे दिन दो अप्रैल को महावीर जयंती की है। इसी छुट्टी के साथ साल की छुट्टियाें का श्री गणेश हो जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टियां स्कूलों में रखी जाएंगी और इसके बाद भी विद्यार्थियों के पास पढ़ाई के लिए 235 दिन स्कूलों में आने के रहेंगे जो काफी कहे जा सकते हैं।

छुट्टियों की स्थिति

छुट्टी प्रथम सेमेस्टर
ग्रीष्मकालीन 30
दूसरे शनिवार 05
रविवार 22
राजपत्रित अवकाश 10
स्थानीय अवकाश 01
कुल 68

छुट्टी दूसरा सेमेस्टर
शीतकालीन 15
दूसरे शनिवार 08
रविवार 24
राजपत्रित अवकाश 15
स्थानीय अवकाश 03
कुल 63

2 lines....!!

हिम्मत इतनी तो नहीं के तुझे दुनिया से छीन लु लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया...!!

मोहब्ब्त करनी है. तो हद मे रहकर करो.
हद से ज्यदा करोगे तो हमारी तराह टूट जाओगे.

उनसे दूर जाने का इरादा ना था,सदा साथ रहने का वादा भी ना था,वो याद नहीं करेंगे जानते थे हम,पर इतनी जल्दी भुल जाऐंगे अंदाज़ाना था..

हमारी किस्मत तो आसमान पे चमकते
सितारों की तरह है…..
लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने
का इंतजार करते है…….

"कोई नहीं आएगा मेरी ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता"

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,ना चाहते हुए भी प्यार होता है,क्यू देखते है हम वो सपने,जिनके टूटने पर भी उनके सच होनेका इंतेज़ार होता है?…..

हर नज़र से उम्मीद मत कर ..
ऐ दिल,
प्यार से देखना किसी की आदत भी होती है..॥

"लाख दिये जलाले अपनी गली मे...
मगर रोशनी तो हमारे आने से ही होगी" ....!!

लोग अकसर मुझे कहते हैं 'बदल गए हो तुम'मैं मुस्कुरा के कहता हूँ 'टूटे हुए फुलों के रंग बदलहीं जाते हैं !!!!?

देखते है अब किस की जान जाएगी.......
उसने मेरी और मैंने उसकी कसम खाईं है..

अच्छा है आपके पास चंद दोस्त तो हैं मेरे पास तो चार थे एक को छोड़ दिया उसकी आदतों के कारण और एक मुझे छोड गइ मेरी आदतों के कारण बचे दो एक से नीभ रही है और दुसरे को नीभा रहा हुं ।

जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैँ.,.,वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते,.,!!!

#ना आह सुनाई दी
#ना तड़प दिखाई दी...
#बर्बाद हो गए तेरे इश्क में हम
#बड़ी खामोशी के साथ..!!

जो भाग्य में है , वह भाग कर आएगा, जो नहीं है , वह आकर भी भाग जाएगा...!"

वक़्त नूर को बहनूर कर देता है थोड़े से जखम को नासूर कर देता है
वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना
वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता

💕जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हज़ारों थेअब मरने का शौक है तो क़ातिल नहीं मिलते
💕ज़िंदा रहेंगे तो हर दिन तुम्हें हम याद करेंगे.. भूल गये तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर

Teri saadgi ko nihaarne ka dil karta hain,Tamaam umr tere naam karne ka dil karta hai,Ek mukammal shayari hain tu kudrat ki,Tuje ghazal banake juban pe lane ka dil krta h.

Aap se door ho kar hum jayenge kaha.....
Aap jaisa dost hum payenge kaha.....

Dil ko kaise bhi sambhal lenge....
Par aankho ke aansu hum chupayege kaha .......

बना के ताजमहल एक दोलतमन्द आशिकने,गरीबो की मोहब्बत का तमाशा कर दिया....?

घर बना कर मेरे दिल में,वो चली गई है...ना खुद रहती है,ना किसी और को बसने देती हे..."

Kuchh der tak ruka raha mai tere intzaar me.....
Fir teri yaado ko lekar nikal gaya dikhaave se bahut dur.....

दोस्त को दौलत की निगाह सेमत देखो ,वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीबहुआ करते हैं….!!

हम तो बे-जान चीजों से भी वफ़ा करते हैं__!
तुम में तो फिर भी मेरी जान बसी है यारा__💘

Tum Baat Na Karo To Gumsum Si Zindagi, Saath Tumhare Har Subah Suhaani Lagti Hai, Kuch Apna Sa Mehsoos Hota Hai Tujko Dekh, Teri Meri Koi Adhuri Si kahani lagti hai

नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार ए इश्क मै, इतना आसान नही है किसी को भुलकर सो जाना..

वो मेरी किस्मत नही मेरी तकदीर हो गई.हमने उनकी याद में इतने खत लिखे कि,वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गई..

अब मात्र 10 दिन में बन जाएगा आपका PASSPORT,

अब मात्र 10 दिन में बन
जाएगा आपका PASSPORT, ये है नया तरीका पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ 10 दिन में
पासपोर्ट बन सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्टिंग करना भी जरूरी नहीं है। अपने डॉक्यूमेंट्स आवदेक ऑनलाइन सबमिट कर सकता है। साथ ही आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे तमाम डॉक्यूमेंट की जगह सिर्फ एक आधार कार्ड से काम हो जाएगा। आवेदन करते ही आपको अपने अनुसार अगले 3 दिनों में अपॉइनमेंट फिक्स करना है। इसके ठीक 7
दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा।
यानी कुल मिलाकर सिर्फ 10 दिनों की प्रक्रिया में
आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा। पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड को पासपोर्ट के लिए जनवरी से जरूरी कर दिया है।

क्यों जरूरी है आधार

सरकार ने आधार की प्रक्रिया से आवेदक की आपराधिक गतिविधियों के सत्यापन की प्रणाली स्थापित करने की कोशिश की है। नई प्रक्रिया के तहत यदि कोई पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है तो पहले उसे आधार कार्ड बनवाना पड़ सकता है।

क्यों होती थी देरी

दरअसल, सरकार के पास पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के संबंध में लगातार शिकायतें आती हैं और इसके चलते पासपोर्ट जारी करने में देरी होती है। आवेदक को सुविधा देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यह निर्णय लिया है। हम आपको बता रहे हैं कि आवेदक किस तरह अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

और सिर्फ 10 दिन में अपना पासपोर्ट हासिल कर
सकता है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप-1- पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in
AppOnlineProject/
welcomeLink पर जाएं। पेज पर आपको register now के लिंक पर क्लिक करें। नए यूजर होने के चलते खुद को रजिस्टर करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरें। जैसे की आपका पासपोर्ट कार्यालय कौन सा है। डेट ऑफ बर्थ और ई-मेल आईडी। ई-
मेल आईडी पर आपको लॉगिन आईडी मिल जाएगी। इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर वापस आना होगा।

स्टेप-2- लॉगिन करें

ई-मेल पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट
को एक्टिवेट करें। इसके बाद यूजर आईडी भरें और फिर पासवर्ड डालें। लॉगिन होने के बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) या री इश्यू ऑफ पासपोर्ट (Re-issue of Passport) लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद 2 पार्ट होंगे। दोनों में आपको यदि ऑनलाइन बनवाना है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3- विकल्प चुनें

अगर आप पहली बार पासपोर्ट के आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) पर क्लिक करना होगा।
अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट पर क्लिक करने के आपके सामने कई सारे फॉर्म आएंगे, इनमें आपकी जानकारी मांगी जाएगी। इन सभी फॉर्म को सही से भरें। ध्यान रहे कि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि एक बार पासपोर्ट की प्रक्रिया रिजेक्ट होने पर दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में समय लग सकता है। इससे समय की बर्बादी होती है।

स्टेप-4- फैमिली डिटेल्स भरें अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको इसे सेव करना होगा। सेव करने के बाद आप इस पेज को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कभी भी खोल सकते हैं। इसके बाद अगले पेज पर
क्लिक करके आगे का पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी फैमिली डिटेल्स भरनी होंगी। इसे भी सेव
करके आप अगले पेज पर बढ़ सकते हैं। इसके बाद एड्रेस की डिटेल्स भरनी होंगी। इसे भी सेव कर दें। इसके बाद एमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरनी होंगी।

स्टेप-5- भुगतान और मिलने का समय निर्धारण
‘व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन्स’ (View Saved/Submitted Applications) स्क्रीन पर ‘पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट’ (Pay and Schedule Appointment) लिंक पर क्लिक करें और
अपना अप्वाइंटमेंट, यानी मिलने का समय बुक करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक
विंडो खुलेगी जहां पर आपको पासपोर्ट बनवाने
की राशि का भुगतान करना होता है। यह भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर
एसबीआई बैंक के चालान से कर सकते हैं।

स्टेप-6- प्रिंट लें एप्लिकेशन रिसीप्ट
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट एप्लिकेशन
रिसीप्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन को प्रिंट करें। इसमें आपका एप्लिकेशन रेफेरेंस नंबर और अप्वाइंटमेंट नंबर होता है।

स्टेप-7-  ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले जाएं साथ जहां पर भी आपका अप्वाइंटमेंट बुक किया गया है वहां के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में अपने असली डॉक्यूमेंट्स के साथ जाएं। बस इसके ठीक एक सप्ताह के अंदर आपका पासपोर्ट में आपकी घर होगा। इसकी कॉपी आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं।