सरकारी स्कूलों में इस सत्र में हाेंगी 131 छुट्टियां
इस बार सरकारी स्कूलों में 131 छुट्टियां मिलेंगी। प्रथम सेमेस्टर में 68 तो दूसरे सेमेस्टर में 63 छुट्टियां विद्यार्थियों को मिलनी निश्चित हैं। शिक्षा विभाग द्वारा साल भर की छुट्टियां का सूची जारी कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने दोनों सेमेस्टरों की छुट्टियां का विवरण विस्तार से दिया है। बुधवार से शिक्षा सत्र 2015-16 का शुभारंभ होने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस वर्ष आने वाली छुट्टियां का विवरण भी जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 235 दिन स्कूल लगेंगे। साल भर विद्यार्थियों को समय-समय पर किसी न किसी दिवस की छुट्टियां मिलने का सिलसिला जारी रहेगा।
सत्र की पहली छुट्टी स्कूल खुलने के दूसरे दिन दो अप्रैल को महावीर जयंती की है। इसी छुट्टी के साथ साल की छुट्टियाें का श्री गणेश हो जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टियां स्कूलों में रखी जाएंगी और इसके बाद भी विद्यार्थियों के पास पढ़ाई के लिए 235 दिन स्कूलों में आने के रहेंगे जो काफी कहे जा सकते हैं।
छुट्टियों की स्थिति
छुट्टी प्रथम सेमेस्टर
ग्रीष्मकालीन 30
दूसरे शनिवार 05
रविवार 22
राजपत्रित अवकाश 10
स्थानीय अवकाश 01
कुल 68
छुट्टी दूसरा सेमेस्टर
शीतकालीन 15
दूसरे शनिवार 08
रविवार 24
राजपत्रित अवकाश 15
स्थानीय अवकाश 03
कुल 63
No comments:
Post a Comment