वर्ष 2015 में औसतन हर तीसरे
दिन होगी सरकारी छुट्टी
.
** साल में सात ऐसे मौके आएंगे जिसमें
वीकेंड तीन दिनों का होगा
सरकारी कर्मचारियों की इस वर्ष 2015 में
छुट्टियों की मौज होगी। साल के अंत तक
औसतन हर तीसरे दिन छुट्टी होगी। इनमें
रविवार और शनिवार के साप्ताहिक
अवकाश और अन्य सार्वजनिक
छुट्टियां भी शामिल हैं। वर्ष 2015 में 364
दिनों में से करीब 239 वर्किंग डे हैं। साल में
ऐसे कई मौके आएंगे जब दो दिनों का वीकेंड
तीन दिनों का होगा। ऐसे करीब सात
मौके इस साल आएंगे। इनमें गणतंत्र दिवस,
होली, गुड फ्राइडे,
गांधी जयंती क्रिसमस ऐसे मौके हैं
जो वीकेंड के पहले या बाद में रहे हैं। ऐसे में
जिन लोगों का ऑफिस सप्ताह में पांच
दिन होता है। वे इस साल छुट्टियां मानने
बाहर जा सकते हैं। दिसंबर माह में चार दिन
का वीकेंड मिल सकता है। ईद मिलाद और
क्रिसमस की छुट्टियां लगातार दो दिन
मिलेंगी। इसके उपरांत वीकेंड शुरू
हो जाएगा। इसके अलावा 58 अतिरिक्त
छुट्टियां मिलने वाली हैं। वर्ष 2015 में
महावीर जयंती, ईद उल फितर, रक्षाबंधन
भी शनिवार को ही पड़ रहे हैं। ऐसे में वे
भी दो दिन के वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
एक छुट्टी ही बना देगी काम :
वर्ष 2015 में सात ऐसे मौके आएंगे जब कोई एक
छुट्टी लेने पर आपका वीकेंड चार दिन
का हो जाएगा। छुट्टियां ऐसे मौकों के
लिए खास हो जाएगी। महाशिव
रात्री,अंबेडकर जयंती, गणेश चतुर्थी,
बकरीद, दशहरा सहित कई
छुट्टियां या तो मंगलवार को पड़ रही हैं
या फिर गुरुवार को। ऐसे में आप सोमवार
या शुक्रवार की छुट्टी के साथ वीकेंड के
दो दिन भी जोड़ सकेंगे।
ऐसे मिलेगी छुट्टियां
23 से 26 जनवरी- शुक्रवार 23
जनवरी को नेताजी सुभाष चंद
बोस के जन्मदिन के बाद 24,25
को वीकेंड है और बाद में 26
जनवरी की छुट्टी रिपब्लिक डे
है।
14 से 17 फरवरी- 14 15 के वीकेंड के
साथ अगर आप 16 को एक दिन
की छुट्टी लेते हैं तो 17
को महाशिव
रात्री की छुट्टी भी उसमें जुड़
जाएगी।
6 से 8 मार्च- 6 मार्च
को होली है। उसके बाद 7,8
का वीकेंड मिल रहा है।
3 से 5 अप्रैल- गुड फ्राइडे के बाद
शनिवार और रविवार
की छुट्टी रहेगी।
11 से 14 अप्रैल- 11 12 अप्रैल के
वीकेंड से लगी एक छुट्टी अगर 13
अप्रैल को ले लेते हैं तो फिर 14
अप्रैल को अंबेडकर
जयंती की छुट्टी है।
1 से 4 मई- 1 मई शुक्रवार को मजदूर
दिवस के बाद 2 दिन का वीकेंड
और फिर 4 को बुद्ध पूर्णिमा है।
15 से 18 अगस्त- 15, 16 के वीकेंड के
बाद 17 अगस्त की छुट्टी लेने पर
18 की भी छुट्टी मिल जाएगी।
17 से 20 सितंबर- 17 सितंबर
को गणेश चतुर्थी के बाद 18
को आपको एक
छुट्टी लेनी पड़ेगी, फिर 18 19
का तो वीकेंड है ही। 24 से 27
सितंबर- 24 को बकरीद मनाने के
बाद 25 की एक छुट्टी लेने पर 26
और 27 का वीकेंड भी मिल
जाएगा।
2 से 4 अक्टूबर- गांधी जयंती ये
वीकेंड आपको तीन
दिनों की छुट्टी देगा। 24 से 25
अक्टूबर- 22 को दशहरे के बाद 23
को के बाद फिर 24 और 25
का वीकेंड होगा।
7 से 15 नवंबर- एक-दो दिन
का अवकाश लेकर 7 से 15 नवंबर के
बीच करीब 9 दिन
की छुट्टी का मजा लिया जा
सकता है।
24 से 27 दिसंबर-24 की ईद उल
मिलाद के साथ 25 क्रिसमस और
फिर 26 27 का वीकेंड होगा।
Educational News, Govt. Departments News, Govt. Policies, Govt. Updates, Important Notifications, Govt. Jobs
Sunday, January 11, 2015
वर्ष 2015 में औसतन हर तीसरे दिन होगी सरकारी छुट्टी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment