प्राइवेट स्कूलों से सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत...✍️ दिनांक : 15-06-2020
सरकारी स्कूलों में दाखिलों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों से सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी गई है।
दरअसल नए सत्र में बहुत से विद्यार्थी निजी स्कूल से अपना नाम कटा कर सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत हैं। परंतु गैर सरकारी स्कूलों द्वारा बच्चों की एसएलसी (school leaving certificate) जारी नही करने पर उनके ऑनलाइन दाखिले में दिक्कत आ रही है।
ऐसे में विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि ऐसे विद्यार्थियों को तुरंत प्रभाव से सरकारी स्कूल में दाखिला दिया जाए। साथ ही सरकारी स्कूल बच्चे के पिछले स्कूल को दाखिले की लिखित सूचना देकर 15 दिन के अंदर एसएलसी जारी करने का आग्रह करे। ऐसा ना करने पर 15 दिन बाद स्वतः ही एसएलसी जारी हुई मान ली जाए।
दरअसल विभाग को इस प्राइवेट स्कूलों द्वारा एसएलसी जारी नही करने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर अब यह फैसला लिया गया है।
No comments:
Post a Comment