बायोमैट्रिक मशीन एरर हेल्पलाइन नंबर
Educational News, Govt. Departments News, Govt. Policies, Govt. Updates, Important Notifications, Govt. Jobs
Tuesday, January 26, 2016
Sunday, January 10, 2016
सुविधा: पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं तो यहाँ आएं
सुविधा: पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते
हैं तो यहाँ आएं
ऐसी कई वेबसाइट्स अौर ऐप्स हैं, जहां
आपको अपने पुराने हैंडसेट की अच्छी कीमत
मिल सकती है। इन पर आपको एडवरटाइजमेंट
पोस्ट करने की भी जरूरत नहीं है, जैसा कि
क्विकर डॉट कॉम जैसी वेबसाइट्स पर जरूरी
होता है। यहां आपको निराशा नहीं
होगी:
Atterobay.com: आप इस वेबसाइट पर लॉग-इन
करके अपना फोन बेच सकते हैं। इसके लिए
आपको Atterobay.com पर अपना
स्मार्टफोन सर्च करना होगा। इसके बाद
आपको अपने डिवाइस के बारे में कुछ सवालों
का जवाब देना होगा यानी वह कितना
पुराना है, उसकी स्थिति क्या है, बस
इतना ही
Atterobay.com में ऐसी है प्रोसेस: फोन
की डिटेलिंग हो जाने के बाद कंपनी यूजर
को प्रोटेक्टिव पैकेजिंग भेजती है जिसमें
यूजर को प्रोडक्ट पैक करके रखना है। इसके
बाद कंपनी फोन को घरसे पिकअप करती
है। फोन को कंपनी अपने रूड़की के प्लान्ट में
ले जाकर उसकी जांच करती है। इसके बाद
फोन की फाइनल कीमत डिसाइड की
जाती है। इसके बाद कंपनी फाइनल डील के
लिए यूजर को कॉन्टैक्ट करती है। अगर आप
ऑफर से संतुष्ट हैं तो कंपनी आपकी सुविधा
के अनुसार या तो चेक भेजेगी या फिर पैसे
को ऑनलाइन ट्रांसफर करेगी। कंपनी का
कहना है कि यह प्रक्रिया बेहद ही आसान
है और इसमें 2-3 दिन का वक्त लगता है।
लेकिन अपने फोन को बिना किसी पेपर
वर्क के किसी और के हाथ में देना रिस्की
भी हो सकता है। इसके अलावा आप अपने
फोन की कंडीशन को लेकर कितने
ईमानदार हैं, यह भी काफी इम्पॉर्टेंट है।
हो सकता है कि आपके लिए फोन की
कोई खामी आपको बड़ी न लगे, लेकिन
कंपनी उसे बड़ा मान सकती है।
Cashify app: ReGlobe कंपनी का Cashify
app भी है जहां आप अपने पुराने स्मार्टफोन
को बेस्ट कीमत पर बेच सकते हैं। सिर्फ फोन
ही नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन से लेकर
लैपटॉप और गेमिंग कंसोल तक सभी गैजेट्स इस
ऐप के जरिए अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। ऐप की
मदद से ही आप अपने डिवाइस से जुड़े सवालों
का जवाब दे सकते हैं। इस ऐप को यहां से
डाउनलोड कर सकते हैं Download Cashify
App
Cashify app के लिए ये है पूरी प्रोसेस: ऐप
को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद ऑन
करते ही सबसे पहले आपको अपने डिवाइस
का नाम डालना है। इसके बाद ऐप आपसे
पूछेगा कि क्या आपका फोन ऑन है?
आपको यस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
(अगर आपका फोन ऑन है तो)। इसके बाद
ऐप आपके डिवाइस की कंडिशन के बारे में
पूछेगा। ये ऐप डिवाइस बेचने की प्रोसेस
को आसान बनाता है। ये इस बात की
जांच करता है कि आपके हैंडसेट का ब्लूटूथ,
बैटरी, वाई-फाई और GPS फीचर्स सही
काम कर रहे हैं या नहीं।आपको फोन का
वॉल्युम और पावर बटन दबाने को कहा
जाएगा। माइक्रोफोन की जांच के लिए
आपको अपने फोन पर बात करनी होगी।
आपके फोन के स्पीकर पर एक आवाज
आएगी। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि
आपने उसे सुना या नहीं। इसके बाद हैंडसेट
का टच रिस्पॉन्स चेक किया जाएगा।
ऐप आपके कैमरे को टेस्ट करेगा और स्क्रीन
पर डेड हो चुके पिक्सल्स को भी। आपको
अपने फोन की उम्र बतानी होगी। बिल,
चार्जर और अन्य एक्सेसरी के बारे में भी
जानकारी देनी होगी। प्रोसेस कम्प्लीट
होने पर यूजर कैशीफाय बटन पर टैप कर सकते
हैं। अंत में आपको अपना मोबाइल नंबर फीड
करना हैख्ता कि रीग्लोब फोन का
पिकअप अरेंज करा सके। इसकी सबसे खास
बात ये है कि कंपनी आपके हैंडसेट की जांच
ऐप पर ही कर लेती है। हैंडसेट को कहीं भेजने
की जरूरत नहीं है और पिकअप के वक्त ही
यूजर को हैंडसेट की कीमत मिल जाती है।
Tuesday, January 5, 2016
जानिए :बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाते समय कौनसा एरर मैसेज क्या कहता है और उसका क्या है समाधान ??
जानिए :बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी
लगाते समय कौनसा एरर मैसेज क्या कहता है
और उसका क्या है समाधान ??
1. Error 300 or 500: Biometric ismatch 1.
Solution: Mark your attendance using other
finger/thumb
2. Error 997 – It means your finger prints
are not properly registered at
UIDAI. Solution:Please get your Finger
Prints and Iris re-scanned at permanent
Aadhaar Centres near you. Don’t forget to
mention your Aadhaar number.
3. Error- Status Check Fail- This is
temporary error due to server. It will be
resolved automatically after some time.
4. Error- Network Unavailable error ping
Solution: Network Error. Check Network
Settings.
5.Error- Quality=0 NFIQ=0
Solution:Again scan the fingerprint of
Admin.(If problem not resolved then check
Fingerprint Drivers.)
6.Error: Operator Auth Failed.Please try
again.(XML
Version="1.0"encoding="utf-8")
Solution :Don't use WiFi Connection. Use
other mode for internet connectivity
problem will be resolved.
7. Error: Mutiple Device Connected: Please
Check Date and Time at the time of
installation.
अगर रोजाना सिरदर्द होता हो तो अपनाएं ये चार आदतें
अगर रोजाना सिरदर्द होता हो तो
अपनाएं ये चार आदतें
सिरदर्द की समस्या होने पर ज्यादातर
लोग मेडिसिन लेने को एकमात्र उपाय
मानते हैं इसके पीछे की वजहों को जानने
की कोशिश नहीं करते। जिससे ये समस्या
लगातार बनी रहती है। घंटों एक जगह पर
बैठकर काम करते रहने से, चश्मा लगाए रहने से
और कई बार भूखे रहने से भी सिरदर्द हो
सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट
ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे
हैं। जानेंगे इसके बाकी उपाय:
1. सीधे बैठें: ऑफिस में अधिकतर लोग
कुर्सी पर एकदम आराम की मुद्रा में बैठते
हैं जोकि बिल्कुल गलत है। सी शेप में बैठने
से कमर से झुक जाते हैं, इसके लिए सिर
को ऊपर की ओर उठाना पड़ता है। इससे
गर्दन की नसों पर अतिरिक्त खिंचाव
पड़ता है जो दर्द का कारण बनता है।
कुर्सी पर बैठकर हमेशा पैरों को एकदम
सीधा रखना चाहिए। वहीं कमर को
सीध में रखते हुए, सिर को भी सीधा
रखना चाहिए।
2. एयर-फ्रेशनर्स को कहें ना: अगर आए दिन
सिरदर्द की समस्या होती है तो
किसी भी तरह का परफ्यूम, आफ्टरशेव,
खुशबू वाले साबुन, एयर फ्रेशनर व क्लीनर
का प्रयोग बिल्कुल न करें। इनकी तेज गंध
नाक से होते हुए सीधे दिमाग को
चढ़ती हंै, जो दर्द का कारण बनती है।
घर में अगर ताजगी चाहिए तो
स्प्रेबोतल में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदे
लेवेंडर तेल की डालें और पूरे घर में छिड़क दें।
3. खाएं सीड्स और नट्स: ये मैग्नीशियम
का सबसे अच्छा स्त्रोत होते हैं जो
मांसपेशियों को मजबूत व ठीक करने के
लिए अच्छे होते हैं। माइग्रेन के 50
प्रतिशत से भी अधिक रोगियों में
मैग्नीशियम की ही कमी होती है।
इसके लिए रोजाना इन्हें स्नैक्स के जैसे
खा सकते हैं जिससे लंबे समय के बाद भी
सिरदर्द की कोई समस्या नहीं होगी।
इन्हें शाम के समय हल्की भूख लगने पर
खाया जा सकता है।
4. 20-20 रूल: अगर लंबे समय तक कम्प्यूटर पर
काम करते रहेंगे तो आंखों पर दबाव भी
सिरदर्द का कारण बनता है। कम्प्यूटर पर
काम करते समय 20 या 30 मिनट बाद 20
फीट दूर किसी वस्तु को देखें और उस पर
फोकस करें। ये आंखों के लिए भी एक
अच्छी एक्सरसाइज है। इसके अलावा अगर
सिरदर्द महसूस हो तो एक बड़ा गिलास
पानी पिएं और 2-3 मिनट आंखों को बंद
करके गर्दन को
Monday, January 4, 2016
वॉट्सऐप के 10 मिसिंग फ़ीचर्स
वॉट्सऐप स्मार्टफोन की सबसे पॉपुलर चैट
एप्लिकेशन है। इसे एंड्रॉइड, iOS और विंडोज
सभी यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप पर यूजर्स
को चैट के साथ वॉइस कॉल और सभी तरह
की फाइल शेयर करने की सुविधा है।
वीडियो कॉलिंग फीचर्स भी जल्दी इसमें
शामिल होने वाला है, लेकिन इसके बाद
भी वॉट्सऐप में कुछ फीचर्स मिसिंग है। इन फीचर्स
की डिमांड हर यूजर्स
करता है। तो चलिए जानते हैं इन मिसिंग
फीचर्स के बारे में:
1. 10 से ज्यादा फोटो सेंड: वॉट्सऐप पर
यूजर्स एक बार में सिर्फ 10 फोटो सेंड कर
सकता है। ऐसे में अगर पूरी एलबम किसी को
सेंड करना है तो उसे 10-10 फोटो ही सेंड
करने होंगे। इस प्रोसेस में टाइम लगता है।
वहीं, फोटो कई यूजर्स को सेंड करना हों
तो थोड़ी-सी मुश्किल भी होती है। ऐसे
में कई फोटो एक साथ सेंड करने का ऑप्शन
आना चाहिए।
2. सिर्फ एक वीडियो सेंड: जब बात वॉट्सऐप
पर वीडियो सेंड करने की आती है, तो
यूजर्स सिर्फ एक वीडियो ही एक बार में
सेंड कर सकता है। यानी यहां पर अगर 10
वीडियो भेजना है तो 10 बार सेंडिंग
प्रोसेस फॉलो करना होगी। ये प्रोसेस
फोटो सेंड करने से भी ज्यादा लंबी है।
3. मैसेज सभी कॉन्टैक्ट पर एक साथ
भेजना: वॉट्सऐप पर एक ही मैसेज को एक
साथ कई कॉन्टैक्ट पर सेंड नहीं कर सकते।
ऐसा सिर्फ ग्रुप बनाकर किया जा
सकता है। ऐसे में अगर कोई मैसेज सभी
कॉन्टैक्ट पर सेंड करना हो, तब उसे अलग-अलग
जाकर ही करना होता है।
4. एक ही मीडिया फाइल बार-बार
डाउनलोड: यूजर्स के वॉट्सऐप पर एक ही
मीडिया फाइल जैसे वीडियो, फोटो,
ऑडियो अलग-अलग ग्रुप या कॉन्टैक्ट से
आती है, तब वो कई जगह से डाउनलोड करन
होता है। इससे यूजर्स का डाटा भी खर्च
हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि एक जैसी
मीडिया फाइल एक ही बार में सभी जगह
से डाउनलोड हो। इसके लिए एक्स्ट्रा
डाटा खर्च नहीं करना पड़े।
5. सभी मैसेज की इन्फॉर्मेशन मिले: वॉट्सऐप
में इन्फो नाम का नया फीचर एड हुआ। इस
फीचर की मदद से यूजर ग्रुप में भेजे गए मैसेज के
बारे में ये पता लगा सकता है कि किसने इसे
देखा और किसके पास डिलिवर्ड हुआ।
यहां उसका टाइम भी शो होता है।
हालांकि, ये सुविधा सिर्फ यूजर द्वारा
भेजे गए मैसेज पर है। इसमें हर मैसेज की इन्फो
देखने की सुविधा होना चाहिए।
6. स्टेटस के लिए ज्यादा कैरेटेक्टर: यूजर
वॉट्सऐप अपने अपना स्टेटस बदल सकता है।
इसके लिए उसे 139 वर्ड्स दिए जाते हैं। ऐसे में
इन वर्ड्स की संख्या और बढ़ाना चाहिए।
कई यूजर्स स्टेटस में कविताएं, गाने या अन्य
बातें डालते हैं। ऐसे में कई बार कुछ वर्ड्स कम
पड़ जाते हैं।
7. डिलिवर मैसेज डिलीट का
ऑप्शन: वॉट्सऐप पर ज्यादातर यूजर्स की
सबसे बड़ी समस्या डिलिवर मैसेज को
डिलीट करने की है। कई बार गलती से कोई
मैसेज किसी दूसरे कॉन्टैक्ट या ग्रुप में सेंड
हो जाता है। इस मैसेज को डिलीट करने
की सुविधा नहीं होता। ऐसे में जरूरी है
कि सेंड मैसेज को कुछ सेकंड में डिलीट करने
की सुविधा हो।